झुंझुनूं : 27 फरवरी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल कि बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल कि बैठक 27 फरवरी सोमवार को कालती हवली के पास एक निजी स्थान पर पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाये जाने को लैकर मार्च के नगर मंडल अध्यक्ष खलील सिलवाट कि अध्यक्षता मे संपन हुई। मोर्चे कि बैठक मे कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मार्च के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्धकी व मार्च के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान के निर्देश अनुसार जिले भर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूफी संवाद महा अभियान चलाया जायेगा।

चौहान ने बताया कि सूफीसंवाद महा अभियान कार्यकर्म का आगाज भाजपा अल्पसंख्यक मार्च कि और से दिनाक 10 मार्च को पिलानी विधानसभा क्षेत्र के नरहड़ गाँव मे स्थित को हिंदू मुस्लिम कोमि एकता कि मिसाल सूफी संत बाबा हाजी शर्करवार कि दरगाह से शुरू किया जायेगा। चौहान ने बताया कि सूफी विचार धारा के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे महा अभियान के अंतरगत प्रधानमंत्री मोदी से जोड़ा जायेगा। मोर्चा अध्यक्ष ने अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे परचार करने कि जिमेदारी मोर्चा पदादिकारी को सोपि है।

इस अवसर पर मोर्चे के जिला महामंत्री रुस्तम अली काट लुकमान खान गांगियासर अलाउद्दीन मनियार इकबाल खान हाजी मोहम्मद अयूब इकरार अहमद नकवी सजाद लुहार मंसूर अली खान जिला उपाध्यक डा शौकत अली हाजी अब्दुल रहमान मोम शाहिद फारूकी आरिफ हुसैन नकवी सईद फारूकी उस्मान गनी लादू सरिया अब्दुल जब्बार अब्बासी शाहबाज कुरेशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark