जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(गोरीर) : स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह राज की विद्यालय अंग्रेजी माध्यम गोरीर में दो दिवसीय वाकपीठ का आयोजन किया गया वाक्पीठ के प्रथम दिवस का शुभारम्भ पूर्व निदेशक पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार डॉ राजेश मान के विशिष्ट आतिथ्य में तथा अध्यक्षता CBE0 जितेन्द्र कुमार सुरोलिया व मुख्य अतिथि भामाशाह राजवती मान थी विशिष्ठ अतिथि, सरपंच राजमल बोहरा, सचिव जगराम गोठवाल संयोजक चन्प्रकाश शर्मा रहे। प्रथम दिवस के वार्ताकारों की विभिन्न वार्ता के लिए सनोज कुमार मान (ACBO) द्वारा प्रकाश डाला गया दूसरे दिन की वार्ता के मुख्य अतिथि करतार सिंह योगी साहित्यकार रहे जिन्होंने वाक पीठ में अध्याय व योग पर चर्चा कर सभी को सम्बोधित किया दो दिवसीय कार्यकर्म में 17 वार्ताकारो द्वारा अलग-2 विषय पर वार्ता प्रस्तुत कर विभागीय कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थी व विद्यालय हित में संस्था प्रधानों की अहम भूमिका के साथ कार्य किया जाये। कार्यक्रम के समापन पर CBEO द्वारा सभी संस्था प्रधानों को समयबद्ध योजना के अनुसार कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया वाक पीठ का प्रतिवेदन बालकृष्ण द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा अंत में वाकपीठ अध्यक्ष द्वारा समापन किया गया मंच संचालन सुरेन्द्र बडेसरा व गुलझारीलाल द्वारा समुक्त रूप से किया गया।