जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान 26 वह 27 फरवरी को झुंझुनू आएंगे । निजी सहायक हेमंत शर्मा ने बताया कि डॉ चंद्रभान रविवार 26 फरवरी को जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे ।
उसके बाद धींधवा आथूना, पिलानी, नरहड़ का दौरा करेंगे । सोमवार 27 फरवरी को डाबड़ी बलोदा, ढीगाल, जयसिंहपुरा (मंडावा) में निजी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद जयपुर प्रस्थान करेंगे।