जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(गौरीर) : स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गोरीर में सत्रांत की वाकपीठ ब्लॉक खेतड़ी का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डायरेक्टर राजेश कुमार मान थे अध्यक्षता सीबीओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया ने की, विशिष्ट अतिथि राजवती मैडम,सनोज कुमार मान, बह्मानन्द दोचानिया, राजमल बोहरा, जिलेसिंह, सुरेश कुमार मीणा, रवि दत्त शर्मा, जगराम आदि थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार बडेसरा व गुलजारीलाल ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम वाकपीठ संयोजक चंद्रप्रकाश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया तथा रुपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि इस वाक पीठ में परीक्षा में सुधार, विद्यालय में छात्र संख्या कैसे बढ़ाई जाए ड्रॉपआउट छात्रों को विद्यालय से जोड़ना आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकरण बढे इस पर जोर दिया जाएगा। वाकपीठ में खेतड़ी क्षेत्र के 217 प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य भाग ले रहे हैं। वाक पीठ को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार सुरोलिया ने कहा की इस समय सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या घटती जा रही है इसलिए हमें सभी को सजग होना पड़ेगा तथा लोगों से संपर्क कर अधिक से अधिक छात्रों को विद्यालय से जोड़ना होगा तभी यह विद्यालय प्रगति कर पाएंगे।