उत्तराखंड-हरिद्वार : नैशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन NFITU के एक दिवसीय प्रांत अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा,कल होगा अधिवेशन

उत्तराखंड-हरिद्वार : बुधवार दोपहर 12 बजे हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन हीप कार्यालय 161 टाइप 3 सेक्टर 1 में एक बैठक हुई । बैठक में कल दिनाँक 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे सामुदायिक केंद्र सेक्टर 1 में होने जा रहे नैशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन NFITU के एक दिवसीय प्रांत अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा हुई । अधिवेशन में NFITU के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रमिक नेता डॉ दीपक जायसवाल मुख्य रूप से शामिल होंगे एवम उनके साथ यूनियन के सरंक्षक सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता LJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ए के बाजपेयी एवम दिल्ली संविदा कल्याण बोर्ड में सदस्य सुनील रेसवाल भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

अधिवेशन में उत्तराखंड में श्रमिकों के हितों के लिए किए जा रहे महासंघ के कार्यो एवम राष्ट्रीय स्तर पर श्रमिको को आने वाली समस्याओं, एवम उनके निरस्कारण, श्रमिको के सम्बंध में चल रही राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तरीय योजनाओं के विषय पर चर्चा होगी ।

इस बैठक में यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह, महामंत्री विकास सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कश्यप, जगत सिंह रावत, अमित गोगना, राकेश मालवीय, अर्जुन सिंह, बलवीर रावत, अरविंद मावी, मोहित शर्मा, नवीन, हरिहर प्रसाद, यशवंत साफ, अशोक सिंह, अजीतपाल, चंद्रमोहन, इंदरजीत भंडारी, कामता प्रसाद, जे पी शाह, सुमित, विजय, इस्तकार, पहलाद, रविन्द्र गिल, आदि कार्यकर्ता शामिल थे ।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget