झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : पचेरी व बुहाना थाने के 3 गांवों में तीन ट्रांसफार्मर चोरी।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : पचेरी व बुहाना इलाके में ट्रांसफार्मर चोरी जैसी वारदात एक बार फिर से पांव पसारने लगी हैं। पचेरी थाना क्षेत्र के कलोठड़ा एवं बुहाना के सागवा व घसेड़ा से 3 ट्रांसफार्मर चोरी का मामला सामने आया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के एईएन सुभाष मीणा ने बताया की पचेरी थाने के एक गांव व बुहाना इलाके के दो गांव से तीन बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। चोरी किए गए ट्रांसफार्मर की अनुमानित लागत करीबन ढाई लाख रुपए बताई गई। सहायक अभियंता के अनुसार चोरी शनिवार की रात रविवार की सुबह तड़के हुई है। जेईएन महेश कुमार ने पचेरी थाने व बुहाना में बुधवार को शाम को रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर 18 फरवरी शनिवार की रात को कलोठड़ा एवं बुहाना के सागवा व घसेड़ा से तीन ट्रांसफार्मर चोरी किया गया। अज्ञात चोरों ने चोरी किए गए ट्रांसफार्म में से तांबा एवं तेल निकालकर ऊपर के खोके वही मौके पर छोड़ दिए।

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी मध्यरात्रि से सवेरे 4 बजे के बीच की गई है और पचेरी व बुहाना इलाके में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं करीब 3 माह व 1 माह में करीब 18 ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं लेकिन पुलिस की तरफ से अभी कोई भी सख्त कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे ही पिछली साल इलाके में ताबड़तोड़ चोरियां हुई थी। उसी तरह अब फिर से चोरियों की वारदात बढ़ने लगी है दिन भर दिन चोरियों होने से चोरों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे है। इस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget