झुंझुनूं : चिरंजीवी योजना से जोड़ने के लिए 24 को जिले की सभी नगर निकायों में लगेंगे विशेष शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिले में चिरंजीवी योजना के तहत कैशलेश ईलाज के लाभ से वंचित परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए 24 फरवरी को सभी नगरपालिका नगर परिषद क्षेत्र में विशेष शिविर लगाये जायेंगे। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देश पर राज्य सरकार की जन कल्याण कारी योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिन परिवारों का रजिस्ट्रेशन अब तक नही हुआ है। उनका रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ दिलवाने के लिए नगरपालिका और नगर परिषद स्तर पर विशेष शिविरो का आयोजन किया जायेगा।

कलेक्टर कुड़ी ने इस कार्य के लिए महिला बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग और चिकित्सा विभाग के आपसी समन्वय स्थापित कर अब तक रजिस्ट्रेशन से छूटे परिवारों को योजना से जोड़ने का कार्य करेंगे। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों को जोड़ने के लिए भामाशाहो की मदद भी ली जाएगी। योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों, लघु और सीमांत किसानों, आर्थिक जनगणना में पिछड़े परिवार, संविदा कर्मियों को सरकार की ओर से निशुल्क रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध हैं इनके अलावा शेष परिवार 850 रुपये में एक साल के लिए 10 लाख रुपये तक (नये बजट के अनुसार 25लाख) का कैशलेश ईलाज की सुविधा पंजीकृत अस्पतालों में ले सकते हैं। साथ ही नए बजट के अनुसार पंजीकृत परिवार का 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।

जिले में 75 अस्पताल योजना से पंजीकृत है। इस सम्बंध में तैयारियो की समीक्षा के सीएमएचओ ऑफिस में मंगलवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी बीसीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget