झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : 21 फरवरी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में दिनाक 21 से 23 फरवरी, 2023 तक किया जा रहा है।

शिविर संचालक व सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने इको क्लब सदस्यों को सम्बोधित करते हुये पर्यावरण संरक्षण को समय की जरूरत बताते हुये कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक को पूर्ण मनोयोग से कार्य करना चाहिये तथा वर्षात के मौसम में एवं धार्मिक आयोजन के दौरान अधिकाधिक पौधारोपण किया जाना चाहिए। कालावत ने जैव विविधता संरक्षण, ग्रीन हाउस प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण एवं संरक्षण, प्रकृति संरक्षण एवं अध्ययन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

प्रकृति अध्ययन शिविर में झुंझुनू जिले के 10 इको क्लब विद्यालयों के 45 स्काउट गाइड व 10 सदस्यीय संचालक दल सहभागिता कर रहे है। शिविर में पर्यावरण से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताऐं वार्ता, ट्रेकिंग, प्रकृति एवं पशु-पक्षियों पर आधारित नुक्कड नाटक एवं इकोलॉजिस्ट दक्षता बैज का प्रशिक्षण एवं निबंध, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सीओ स्काउट झुंझुनू

Web sitesi için Hava Tahmini widget