झुंझुनूं : राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रशिक्षण दिया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : मंगलवार को मंडावा ब्लॉक के राजीव गाँधी युवा वॉलिंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार झुन्झुनूं में किया गया । सहायक निदेशक पूनम कटेवा द्वारा बताया गया कि सरकार व आमजन के बीच सेतु बनकर राजीव गाँधी युवा मित्र एवं राजीव गाँधी युवा वॉलिंटियर्स कार्य करेंगे। जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स एवं राजीव गांधी युवा मित्र के कंधों पर है। उन्होंने बताया कि अंतिम छोर तक निवास करने वाले गरीब एवं सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को लाभान्वित करवायें एवं आमजन को अधिक से अधिक लाभ दिलवायें जिससे अंत्योदय की भावना सार्थक हो सके कटेवा ने कहा की सरकार की विभिन्न फ्लेगशीप योजनायें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन, वृद्धजन पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना, जनआधार, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मास्टर ट्रेनर सहायक निदेशक किशनलाल चावला और ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी नवलगढ़ श्योपाल सिंह ने राज्य सरकार की उक्त जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया एवं सभी वॉलिंटियर्स को निर्देश दिये की अपने-अपने क्षेत्र में जाकर आम व्यक्ति से मिलकर उनको राज्य की योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद कर उसे लाभान्वित करवाये।

इस अवसर पर मंडावा ब्लॉक के राजीव गांधी युवा मित्र नेशनल यूथ अवॉर्डी विजय हिन्द जालिमपुरा, विजेंद्र सिंह, पिंकू, अनामिका लाटा, पिंकी कुमारी और राहुल जाखड़ उपस्थित रहे। चिड़ावा ब्लॉक के विक्रांत पायल ने सभी वॉलंटियर को डिजिटल तकनीकी के बारे मे बताया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget