सीकर-रानोली : 410 किलो नकली पनीर के साथ 3 गिरफ्तार:नाकाबंदी में पकड़े गए, 2 साल से कर रहे हैं मिलावटी पनीर का बिजनेस

सीकर-रानोली : सीकर की रानोली थाना पुलिस ने 410 किलो नकली पनीर ले जाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी सीकर में मिठाई की दुकान पर यह पनीर डिलीवर करने के लिए आ रहे थे। आरोपियों ने जयपुर में पहले करीब 700 किलो पनीर डिलीवर किया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

रानोली थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि आज नाकाबंदी के दौरान जयपुर की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। ड्राइवर से पूछताछ की तो वह संदिग्ध लगा। गाड़ी में उसके अलावा दो अन्य युवक भी सवार थे। इसके बाद जब पिकअप गाड़ी को चेक किया तो उसमें पीछे की तरफ 23 बक्सों में पनीर रखा हुआ था। जब ड्राइवर सहित तीनों लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पनीर तेल मिलाकर बनाया गया है।

इसके बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार मुबारिक (28) निवासी रामगढ़ अलवर, नसीम (19) निवासी एमआई अलवर और मुस्तफा (22) निवासी रामगढ़ अलवर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 93400 रुपए बरामद किए गए। साथ ही गाड़ी में रखे 410 किलो पनीर को नष्ट करवाया गया। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले करीब 2 साल से नकली मिलावटी पनीर का कारोबार कर रहे हैं। आज भी यह जयपुर के चाकसू में 710 किलो पनीर की डिलीवरी देने के बाद सीकर में जगदंबा स्वीट्स पनीर की डिलीवरी देने के लिए आ रहे थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget