झुंझुनूं : एबीवीपी झुंझुनूं का जिला छात्र सम्मेलन “शंखनाद” आज, जिले भर के हजारों छात्र-छात्राएं होंगे शामिल । सम्मेलन में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट होंगी ।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुंझुनू जिले का अमृत महोत्सव के तहत जिले का छात्र सम्मेलन “शंखनाद” प्रातः 11:00 बजे से आदर्श विद्या मंदिर खेल मैदान में होगा शुरू।

नगर मंत्री पंकज सैनी ने बताया कि जिला छात्र सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट एवं मुख्य वक्ता के रूप में एबीवीपी प्रांत संगठन मंत्री श्री अर्जुन तिवारी उपस्थित होंगे। जिला छात्र सम्मेलन का उद्घाटन समारोह प्रातः 11:00, आदर्श विद्या मंदिर खेल मैदान में होगा।

एबीवीपी जयपुर प्रांत सह मंत्री संजय गुर्जर ने बताया कि जिला छात्र सम्मेलन में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं 12:15 बजे शोभायात्रा के रूप में जिला कलेक्ट्रेट के लिए खेल मैदान से निकलेंगे। जिला कलेक्ट्रेट पर खुला मंच कार्यक्रम में एबीवीपी जयपुर प्रांत के प्रांत मंत्री श्री शौर्य जैमन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। खुला मंच में जिलेभर के छात्र – नेताओं एवं मुख्य वक्ता श्री शौर्य जैमन का भाषण होगा।

एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं झुंझुनू विभाग संगठन मंत्री श्री समशेर सिंह चौहान ने बताया कि जिला छात्र सम्मेलन में विभिन्न शैक्षणिक विषयों एवं छात्र हित के मुद्दों पर मंथन होगा। इस छात्र सम्मेलन में दो प्रस्ताव पारित होंगे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget