झुंझुनूं : नासिर-जुनैद हत्याकांड को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन:50-50 लाख मुआवजा, आरोपियों की गिरफ्तारी और सरकारी नौकरी की मांग

झुंझुनूं : भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके के घाटमीका गांव निवासी नासिर और जुनैद की हरियाणा में हत्या के विरोध में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया। झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

साथ ही मृतकों के परिवारजन को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने व परिवार में से एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की। फूलचंद बर्बर ने बताया कि जुनैद व नासिर का अपहरण कर हरियाणा के लोहारू के बारवास के पास बजरंग दल एवं तथाकथित गौरक्षकों ने जिंदा जला दिया। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले पकड़ से दूर हैं।

उन्होंने कहा- पुलिस छोटे-मोटे लोगों को गिरफ्तार कर रही है। हत्याकांड का सरगना मोनू मानेसर पकड़ से बाहर है। हरियाणा के बीजेपी के नेताओं के साथ उसके संबंध हैं। राजनीतिक शह से यह लोग आए दिन गोकशी के शक में निर्दोष लोगों पर बर्बरता कर रहे हैं। पुलिस मामले में की सही से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि जब राजस्थान सरकार कन्हैया लाल के परिवार को 50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी दे सकती है तो इनको क्यों नहीं।

विरोध प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें हत्या में शामिल सभी आरोपी को गिरफ्तार करने, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी देने, प्रशासन में सांप्रदायिक घुसपैठ की जांच की मांग की गई। इस दौरान बिलाल कुरैशी, एसएफआई के छात्र नेता पंकज गुजर्र, साहिल कुरैशी, अनीश धायल, सचिन चौपड़ा, कपिल चौपड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget