झुंझुनूं-खेतड़ी : जोधपुर में हुए वकील हत्याकांड की आग पूरे प्रदेश भर में फैल रही है, जिसको लेकर खेतड़ी बार एसोसिएशन के वकीलों ने भी सोमवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। बार अध्यक्ष महावीर जांगिड़ ने बताया कि जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की सरेआम निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा आए दिन वकीलों के साथ हो रही मारपीट, अप्रिय घटना को लेकर सरकार को कड़ा रुख अपनाते हुए विशेष कानून बनाना चाहिए।
सुरक्षा के कानून की मांग
इस दौरान वकीलों ने तहसीलदार विवेक कटारिया को दिए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रदेश में आए दिन वकीलों के साथ मारपीट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार निष्क्रिय नजर आ रही है। सरकार द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसे अपराधियों पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है। उन्होंने वकीलों के सुरक्षा बिल की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की। वकीलों ने बताया कि एडवोकेट जुगराज की हत्या को लेकर पूरे प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने रोष है।
वकीलों की ओर से पहले भी सरकार को उनके संरक्षण व सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कानून एक्ट लागू करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन सरकार वकीलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं होने से वकीलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को इस मामले में कठोर कदम उठाने चाहिए तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा मामले में प्रभावी निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेशभर के वकील बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान हत्या के मामले में पूरे दिन वकीलों ने पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार किया तथा 2 मिनट का मौन रखकर साथी एडवोकेट को श्रद्धांजलि दी। वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण वह पूरे दिन न्यायालय का कार्य ठप रहा। इस मौके पर आलोक कुमार, विजय जांगिड़, देवकरण गुर्जर, सुनील कुमार, संजय सुरोलिया, रोशन लाल, लीलाधर, कैलाश शर्मा, गोपीचंद सहित अन्य वकील मौजूद रहे।