स्व कैप्टन नंदराम सिंह की प्रतिमा का अनावरण 21 को, 25 साल पहले बनी थी प्रतिमा अब होगा अनावरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 

झुंझुनूं-खेतड़ी : शेखावाटी के ऐतिहासिक ग्राम शेरशाह सूरी की जन्म स्थली शिमला में 5 दिसंबर 1934 को शिवलाल यादव के घर धापा देवी की कोख से जन्मे कैप्टन नंदराम यादव कि प्रतिमा का अनावरण 21 फरवरी मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे किया जाएगा. समारोह खेल मैदान बस स्टैंड शिमला पर आयोजित होगा।

समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह होंगे. समारोह की अध्यक्षता महान मूर्तिकार मातुराम वर्मा करेंगे. समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ नरेश यादव उप निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर, बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, मदन लाल गुर्जर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, नरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया होंगे।

कैप्टन नंदराम 1953 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे उन्होंने भारत-पाक युद्ध 1962, 1965 व 1971 में वीरता से लड़ाई लड़ी तथा अनेक दुश्मनों को मौत के घाट उतारा जिसके लिए भारत सरकार ने उन्हें वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया था सेना में लंबी सर्विस के बाद वो 30 नवंबर 1981 को सेवानिवृत्त हुए थे 1996 में राजस्थान सरकार ने वीर जवानों के सम्मान में उनकी प्रतिमा उन्हीं के ग्राम में स्थापित करने की घोषणा की थी. जिसके तहत उन्होंने ग्राम के मुख्य तिराहे पर 1996 में अपनी आदम कद प्रतिमा का निर्माण राजस्थान सरकार के सहयोग से करवाया था 19 सितंबर 2021 को इस वीर जवान का निधन हो गया।

अब उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण उनके सुपुत्र ब्रहम प्रकाश यादव व सत्यवीर यादव करवा रहे हैं इस अवसर पर हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार जयवीर भाटी एंड पार्टी सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत रागनियां प्रस्तुत करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में आसपास के समस्त सरपंच गण व जनप्रतिनिधि व हजारों की तादाद में स्त्री, पुरुष व बच्चे उपस्थित रहेंगे

Web sitesi için Hava Tahmini widget