जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम डी चोपदार एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आएं, जहां उन्होंने इंदिरा नगर स्थित निवास पर आमजन से मुलाकात कर जनसुनवाई की।
चोपदार को झुंझुनूं के तहरीक-ए-उर्दू के पदाधिकारियों ने जिले में उर्दू विषय के नवीन पद सृजित करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा, चोपदार ने आष्वस्त किया कि इस विषय में जल्द ही संबंधित विभाग एवं मंत्री से मिलकर जिले में उर्दू साहित्य का राजकीय महाविद्यालयों में पद सृजित करवाएं जाएंगे। इस दौरान जनसुनवाई में आमजन के जन अभियोग सुन संबंधित को निस्तारण के निर्देष दिये।
दरगाह में चादर पेश कर की अमन चैन की दुआ
एम डी चोपदार ने पूरे परिवार के साथ नरहड़ सूफी संत हजरत शकरबार शाह के 754 वे उर्स के मौके पर मजार-ए-शरीफ पर रशम-ए-गिलाफ पर जुलुस के साथ चादर पेश कर देश में अमन-ओ-आमान खुशहालीं, और मुहब्बत भाईचारे के लिए दुआं मांगी। चोपदार ने कहा कि करीब 100 वर्षो से उनका परिवार गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने वाले नरहड़ शरीफ में हाजरि दे रहा हैं, इस आस्ताने पर आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं जाता हैं, हजरत शकरबार शाह रह. अलैहि के दर पर पूरे देष से लोग आते है। उन्होंने अपने पूरे परिवार और डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन की पूरी टीम के साथ मजलिस में शिरकत की।
दरगाह के 754वें उर्स के मुबारक मौके पर चादर का जुलूस मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। सजे-धजे ऊंट व गाजो-बाजे से चादर का जुलूस खादिम अमजद-अजीज पठान के नेतृत्व में सूफी गेस्टहाउस से रवाना हुआ। जुलूस के दौरान शानदार आतिशबाजी भी की गई।
मुख्यमंत्री ने भी उर्स पर जायरीनों के लिए भेजा संदेश
नरहड़ दरगाह के उर्स के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कौमी एकता व भाईचारे का संदेश भिजवाया है। फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने मुख्यमन्त्री की तरफ से चादर चढ़ाई।
इस दौरान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम डी चोपदार का स्वागत एवं अभिन्नदन अपने गृह जिले में लगातार जौरे पर हैं, शनिवार को मौहल्ला पीरजादगान में चोपदार का बुजुर्गो एवं युवाओं ने शॉल-साफा, माला पहनाकर स्वागत एवं अभिन्न्दन किया।
इस दौरान राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम डी चोपदार ने कहा कि मदरसा बोर्ड के पद पर जो नियुक्ति मुझे प्रदेष के मुखिया अषोक गहलोत एवं षीर्ष नेतृत्व ने जो दी हैं, उस पर में पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा, प्रदेष के मदरसों को सुव्यस्थित करने के लिए प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों से जो प्यार और सम्मान झुंझुनूं की जनता द्वारा मुझे दिया जा रहा हैं, और 36 कौम के लोग मुझे मान सम्मान देने में कोई कौर कसर नही छोड़ रहे हैं, आप सबका आजीवन आभारी रहूंगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत ने इस बजट सत्र में प्रदेश के 500 मदरसों को स्मार्ट क्लास दी हैं, गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश के मदरसों में करीब 2 लाख 62 हजार रूपये की खर्च से स्मार्ट क्लास लगाई जा रही हैं, जिसमें मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे टैक्नॉलोजी के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।
एडवाकेट इदशाद फारूकी ने स्वागत भाषण देते हुए कहां कि एम डी चोपदार ने झुंझुनूं के हर समाज और कौम को हमेशा साथ लेकर चले और जब भी मौहल्ला पीरजादगान हो या कोई भी शहर का वार्ड या मौहल्ला हो हर वक्त हर वर्ग के सुख दुख में साथ रहें हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह डॉ. एस डी चोपदार फाउंडेशन ने आमजन के हितों एवं असहाय परिवारों के लिए काम किया वो किसी से छिपा हुआ नहीं है।
इस दौरान मंच को सम्बोधित करते हुए पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने कहा कि एम डी चोपदार का पिछले 25 दिनों से जो स्वागत एवं अभिन्नंदन चल रहा हैं, जो जनता के हर वर्ग में साफ खुशी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि एम डी चोपदार 36 कौम को साथ लेकर चल रहे हैं, और हर वर्ग में इनका मान सम्मान और दर्जा काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा मुझे विश्वास हैं, कि एम डी चोपदार मदरसा बोर्ड की कायाकल्प बदलेंगे।
इस दौरान एडवोकेट जहीर मोहम्मद फारूकी ने कहा कि एम डी चोपदार और इनका परिवार हमेशा से आमजन और लोगों की खिदमत करते रहे है। एम डी चोपदार को मदरसा बोर्ड का चैयरमेन बनाये जाने पर हर वर्ग में खुशी देखी जा सकती हैं, जब से चैयरमेन बने हैं, हर वर्ग आगे आकर इनका नागरिक अभिन्नंदन कर रहे है।
इस दौरान मौहल्ला पीरजादगान में आयोजित किये गये अभिन्नदंन एवं स्वागत समारोह में दरगाह कमालुदीन शाह के गदीनसीन ईज्जतुल्लाह फारूकी, ईमाम अली शाह दरगाह के सज्जादानशीन तबीर फारूकी, समाज सेवी मोहम्मद अली खोखर, कांग्रेस नेता रियाज फारूकी, एड. जहीर मोहम्मद फारूकी, एड. ईरशाद फारूकी, एड़ हिदायत फारूकी, पूर्व कर्मचारी संध अध्यक्ष ख्वाजा आरिफ, पूर्व पार्षद पप्पू पीरजी, रफीक उर्फ भूरजी, सलीम गहलोत, यूनूस रंगरेज, उस्मान भाटी, अकरम निर्बाण, बबलू निर्बाण, अली हसन परवेज बाबू भाई, ईमरान फारूकी, बाबू फारूकी, मतलूब चायल, पूर्व पार्षद असलम लुहार, मेहरबान फारूकी, इंजेजाम अली, अनीस फारूकी, ईमरान राईन, ंमहीयूदीन फारूकी, डॉ. फारूक फारूकी, एड. दिलशाद फारूकी, काजी जावेद ईकबाल, सब्बीर चायवाला, सौफिन भाटी, ईस्माइल जोया, तयूब नकवी, आषिक फारूकी सहित बड़ी संख्या में मौहल्ले के गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजहर हुसैन भीमसर ने किया।
एम डी चोपदार का चिड़ावा के व्यवसायिंकों ने रीकों में अमित गोयल के नेतृत्व में स्वागत एवं सम्मान किया गया, वहीं झुंझुनूं शहर में राईन समाज द्वारा चोपदार का प्रभात टाकीज के पास स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया।