झुंझुनूं-पिलानी(नरहड़) : नरहड़ दरगाह के 754वें उर्स का समापन:आखिरी दिन विधायक जेपी चंदेलिया ने चढ़ाई चादर, 3 दिन में हजारों जायरीनों ने मजार की चादरपोशी

झुंझुनूं-पिलानी(नरहड़) : नरहड़ के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत हाजिब शकरबार शाह बाबा के 754वें उर्स का आज समापन हो गया है। सुबह धरसू वाले बाबा की फातेहा की रस्म हुई, जिसमें सूखे मेवों कि थालियां सजाई गई। रस्म के दौरान उर्स में आये हुए सभी जायरीन शामिल हुए। दरगाह के ख़ादिम की ओर से कुल के छींटे सभी जायरीनों को दिये गए, जिसके बाद जायरीनों ने दुआ और मन्नत मांगी।

विधायक जेपी चंदेलिया ने चढ़ाई मखमली चादर

क्षेत्रीय विधायक जेपी चंदेलिया भी आज उर्स के समापन पर नरहड़ दरगाह पहुंचे। पीर बाबा की मजार पर मखमली चादर चढ़ा कर और अकीदत के फूल पेश कर अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार फौजी, मेहर कटारिया चिड़ावा, जिला परिषद सदस्य नरेन्द्र लामोरिया, अनिल रणवा, सुभाष भांबू, राजेंद्र कोच, अभिषेक शर्मा, रणवीर धायल सहित अन्य समर्थक भी साथ थे।

दरगाह के ख़ादिम की ओर से कुल के छींटे सभी जायरीनों को दिये गए, जिसके बाद जायरीनों ने दुआ और मन्नत मांगी।
दरगाह के ख़ादिम की ओर से कुल के छींटे सभी जायरीनों को दिये गए, जिसके बाद जायरीनों ने दुआ और मन्नत मांगी।

उर्स समापन पर सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे राशन किट

नरहङ दरगाह सेवा फाउंडेशन के सदस्य अरबाज पठान द्वारा उर्स के समापन के मौके पर सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को राशन किट बांटे गए। निदेशक शाहिद पठान द्वारा चंडीगढ, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जयपुर आदि जगह से आये खास जायरीनों का इस्तकबाल किया गया।

दरगाह में वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान द्वारा विधायक चंदेलिया का दस्तारबन्दी कर इस्तकबाल किया गया।
दरगाह में वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान द्वारा विधायक चंदेलिया का दस्तारबन्दी कर इस्तकबाल किया गया।

समापन पर ये रहे मौजूद

उर्स के दौरान सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान मालीगांव, शमीम पठान, उपाध्यक्ष लतीफ पठान, करीम पीर, रफीक पीर, ताहीर-परवेज पठान, असलम, मोसीम, जावेद, सलीम, शहजाद, वसीम पठान, राकेश, पियूष, मैनेजर सिराज, कल्लू पीर आदि मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget