झुंझुनूं-इस्लामपुर : बगड़ से इस्लामपुर तक बनने वाली सड़क का पूरा का पूरा 6 करोड का बजट राज्य सरकार का है- मंत्री ओला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर : झुंझुनूं से अरड़ावता वाया इस्लामपुर होकर जाने पर परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला ओर राजबाला ओला का इस्लामपुर-माखर के ग्रामीणों ने मुगल आरामशीन के पास स्वागत किया। मुगल आरामशीन के पास काफी संख्या में इस्लामपुर और माखर के ग्रामीण एकत्रित हो गए और मंत्री ओला के पहुंचने पर मिठाई, माल्यार्पण और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। बगड़ से इस्लामपुर तक सड़क बनवाने की घोषणा करने पर ग्रामीणों की ओर से उनको मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया गया। मंत्री ने कहा कि बगड़ से इस्लामपुर तक बनने वाली सड़क सिर्फ राज्य सरकार की ओर से बनवाई जा रही है इसमें किसी अन्य का कोई लेना-देना नहीं है पूरा 6 करोड का बजट राज्य सरकार का है। उन्होंने बताया कि सड़क डबल लेन की होगी जिसकी चौड़ाई 7 मीटर होगी और सड़क को तुड़वाकर नए सिरे से बनाया जाएगा। सड़क निर्माण के सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्रक्रिया पूर्ण होते ही जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। सड़क संघर्ष सुरक्षा समिति की ओर से कृष्ण सांखला ने ज्ञापन सौंपकर माखर पंचायत कार्यालय से रतनशहर तक स्ट्रीट लाइट व डिवाइडर बनवाने की मांग की।

इस अवसर पर सरपंच आमीन मनियार, शरीफ बेग, सादिक भाटी, सज्जन खेतान, भंवरु खान, रहमान भाटी, आबिद मनियार, बिलाल हुसैन, गुलाम हसन, नोशाद, खलील, अकरम बेग, अभिषेक, आसिफ बैग, सज्जन सैनी, विजेश, अनिल जिलोवा, विजय सैनी, इरशाद खान, मोहम्मद शोएब, युवराज सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget