झुंझुनूं : एक लाख रुपए की रिश्वत का मामला:झुंझुनूं में आयुक्त रहते भी अनिता के खिलाफ हुई थी एसीबी में शिकायत

झुंझुनूं : टाेंक में एक लाख रुपए की रिश्वत के मामले में पकड़ी गई अनिता खीचड़ की झुंझुनूं में नगर परिषद आयुक्त रहते हुए भी एसीबी में शिकायत हुई थी। एसीबी ने प्रकरण दर्ज कर लिया था। इसकी जांच डीएलबी काे दी थी। बाद में परिवादी ने हाईकाेर्ट में याचिका लगा दी थी। अनिता खीचड़ दाे बार झुंझुनूं नगर परिषद में आयुक्त रह चुकी है। पिछले साल पार्षद बुधराम सैनी ने एसीबी में उसके खिलाफ शिकायत की थी।

जिसमें सीज किए भवनाें काे नियम विरुद्ध खाेलने, गलत पट्टे जारी करने, अनुचित दबाव बनाकर अपने रिश्तेदाराें काे संपत्ति में साझेदार बनाने समेत अनेक आराेप लगाए थे। एसीबी में परिवाद भी दर्ज हाे गया था। डीएलबी काे इसकी जांच करनी थी। मामले में देरी हाेते देख परिवादी ने हाईकाेर्ट में याचिका दायर की। अभी यह मामला चल रहा है।

कलेक्टर के आदेश पर हुई जांच में एसडीएम ने दाेषी माना था
शहर के वार्ड 39 के शहीदान चाैक में ऐतिहासिक हवेलियाें काे ताेड़ने और पट्टा देने के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर हुई जांच में अनिता खीचड़ काे दाेषी मानते हुए 16 सीसीए में कार्रवाई की अनुशंषा की गई थी। टीबड़ेवालाें की छह हवेलियाें काे ताेड़ने काे लेकर शिकायत बाद कलेक्टर ने पिछले साल 26 मार्च काे एसडीएम शैलेष खैरवा को जांच आदेश दिए थे। एसडीएम ने अनिता काे दाेषी मानते हुए 16 सीसीए देने व आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की अनुशंषा की।

नगर परिषद की 89.28 गज जमीन का दिया पट्टा : एसडीएम खैरवा द्वारा तैयार आराेप पत्र में बताया गया है कि आयुक्त अनिता खीचड़ ने माे. सलीम के आवेदन पर 89.28 गज का पट्टा विलेख 15 मार्च 2021 काे जारी कर दिया। दस्तावेजाें के अनुसार इसमें 89.28 गज का जाे पट्टा दिया गया उसमें परिषद की जमीन और खुला चाैक था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget