जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : इंडियन एयरफोर्स (अग्रीवीर वायु) के घोषित एक्स एवं वाई ग्रुप के लिखित परीक्षा परिणाम में शूरवीर डिफेंस एकेडमी झुंझुनूं के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। संस्था में रिकाॅर्ड 27 छात्रों का चयन हुआ है।
जानकारी देते हुए संस्था के एकेडमिक हैड अमित कुमार शर्मा ने बताया कि एयरफोर्स की लिखित परीक्षा में एक्स ग्रुप में 19 एवं वाई ग्रुप में कुल 8 छात्रों का चयन हुआ हैं। जिनमें अंकित कुमार शर्मा, प्रिया शर्मा, किरण यादव, विपिन यादव, लोकेश यादव, अभिषेक शर्मा, हिमांशु तंवर, अमित, आर्यन हरितवाल, मोहित कुमार, राहुल यादव, जीवनज्योत सिंह, संदीप कुमार, रवि कुमार, कुलदीप सिंह, उमर बैग, रोहित गढ़वाल इत्यादि है।
एक ही परीक्षा में इतने सारे विद्यार्थियों का चयन होने पर संस्था में जश्न का माहोल है।
इस शानदार उपलब्धि पर जीवेम् चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, एम डी. अजीत सिंह शेखावत एवं शिक्षक रणवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह शेखावत, प्रमोद कुमार, मेहताब सिंह तंवर पी.डी शर्मा, देव बंसल, विकास फुलवारिया, पंकज शर्मा ने अपनी तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।