झुंझुनूं : एबीवीपी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला मुख्यालय स्थित श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी महाविद्यालय के सामने 7 सूत्री मांगों को लेकर के की गई। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। भूख हड़ताल पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी एवं छात्र नेता सतवीर मीणा बैठे हैं। एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुचि गोठवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से छात्र हितों की इन मांगों के लिए विभिन्न माध्यमों से सरकार एवं प्रशासन के सामने आवाज उठा रही है लेकिन राजस्थान की नकारा निकम्मी सरकार को छात्रों की इन मांगों से कोई सरोकार नहीं है।

एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं राजस्थान सरकार की निष्क्रियता के कारण आज तक जिला मुख्यालय का सबसे बड़ा महाविद्यालय एमकॉम, उर्दू विषय एवं कला संकाय के सभी विषयों में पीजी प्रारंभ नहीं हो सकी है साथ ही महाविद्यालय में और भी अनेक प्रकार की समस्याएं हैं जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।

छात्र नेता सतवीर मीणा ने बताया की सरकार ने छात्रों की जायज मांगों को नहीं मानने की हठधर्मिता अपना रखी है तो परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी तय कर लिया है की अब लड़ाई आर-पार लड़ी जाएगी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अब पीछे हटने वाले नहीं है जब तक छात्रों की जायज मांगों को नहीं माना जाता है कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।

छात्र नेता ललित सैनी ने आरोप लगाया है कि कार्यकर्ता कल से भूख हड़ताल पर बैठे हैं अभी तक प्रशासन सरकार का कोई प्रतिनिधि छात्रों से उनकी जायज मांगों के लिए बात करने नहीं आया है जो सरकार की इस भावना को दर्शाता है कि उसे छात्रों से कोई सरोकार नहीं है।

इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक नीरज कुलहरी, गगन सैनी, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष निखिल सोनी, रवि वर्मा, सोनू वर्मा अंकित भांबू, कुलदीप भांभू, सचिन मीणा, खुशबू शेखावत, कल्पना गोठवाल, राहुल हिसारिया, कुनाल मनीष जांगिड़ अभिषेक कुमावत अजीत सिंह रवि फाडन, अजय जिंदल जयसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवम विद्यार्थी उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget