झुंझुनूं-सिंघाना(हीरवा) : सिंघाना पंचायत समिति के हीरवा में बुधवार को शहीद सुमेरसिंह के 18वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सरपंच सपना तंवर, समाजसेवी मनीराम तंवर, शहीद की वीरांगना सुभिता देवी मौजूद रही।
ग्रामीणों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा और शहीद को नमन किया। सरपंच सपना तंवर ने कहा कि देश की सेवा करने को लेकर अपने प्राणों का त्याग करने वाला हमेशा अमर रहता है। सुमेरसिंह ने भी देश सेवा व अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा हमारे लिए पूजनीय होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को मांगलिक कार्य में उन्हें याद कर उचित धारणा के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले के शौर्य की मिट्टी में जोश और साहस का प्रतीक माना जाता है। देश के लिए सबसे अधिक सैनिक देने का गौरव झुंझुनू के जिले के नाम से जाना जाता है। यहां के युवाओं को बचपन से ही सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है जो सरहद पर किसी प्रकार की हलचल होने पर बहादुरी का परिचय देते हैं। झुंझुनू जिले में सड़क किनारे लगी शहीदों की प्रतिमा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। यहां के युवा सड़क किनारे नियमित रूप से अभ्यास कर सेना में जाने की तैयारी भी करते देखे जा सकते हैं। युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे पढ़ना चाहिए। इस दौरान शहीद की मां अनसुईया और वीरांगना सुभिता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ ने राष्ट्रगान से तिरंगे को सलामी देकर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर याद किया। इस मौके पर शहीद का भाई रामगोपाल, राजपाल, सुरेश, नयन, रितेश, प्रेरणा, मनीराम तंवर, करणसिंह, सुल्तान सिंह, जयपाल सिंह, सुरेंद्र, विक्रम, राजपाल समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।