जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश मीणा
झुंझुनूं-खेतड़ी(बडाऊ) : भूत-प्रेत भगाने के नाम महिला से मारपीट और दरिंदगी का मामला सामने आया है। बीमारी सही करने के नाम तांत्रिक ने महिला के हाथ में जलते हुए अंगारे रख दिए। इतना ही नहीं चोटी पकड़ उसे चांटे लगाए और कहा कि वह बीमारी भी सही कर देगा।
इधर,जब महिला और उसके पति ने इस बर्ताव का विरोध किया तो तांत्रिक ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी। मामला झुंझुनूं जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के बड़ाऊ मंदिर का है। इस घटना के बाद महिला और उसका पति गुढ़ागौड़जी थाने पहुंचे और 14 फरवरी मंगलवार शाम तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
ये था मामला
पीड़िता मोनिका कुमावत और उसका पति विनोद कुमावत गुढ़ागौड़जी के रहने वाले हैं। 17 जनवरी 2023 को बड़ाऊ के एक मंदिर में गए थे। मोनिका ने रिपोर्ट में बताया कि पति के साथ बड़ाऊ के मंदिर में गई थी, वहां पर पहले से ही काफी महिलाएं थीं, वहां रमेश नाम का तांत्रिक तंत्र के नाम पर ढोंग कर रहा था, उसने मेरे पति से कहा कि इसके अंदर भूतनी है, इस कारण ही यह बीमार रहती है।
मैं अभी इलाज करके इसकी भूतनी भगा दूंगा। इसके बाद उसने मेरी चोटी पकड़ कर दो-तीन चाटे लगाए और घसीट कर नीचे गिरा दिया। फिर चूल्हे में से जलते हुए खीरे (अंगारे) लाया और मेरे दोनों हाथों में रख दिए, मैंने एक बार अंगारों को गिरा दिया, लेकिन रोहिताश सैनी और एक अन्य ने मेरे दोनों हाथों को कसकर पकड़ लिया। इसके बाद रमेश ने धधकते अंगारे वापस मेरे हाथों पर रख दिए।
महिला ने बताया कि अंंगारे रखने पर मैं चिल्लाई तो दर्द मिटाने का ढोंग करते हुए मेरे पति को धमका कर कहा कि कील से इसके दर्द को सही कर देंगे। इसके बाद मेरी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी।
महिला बोली: धमकाया पुलिस काे शिकायत की तो परिवार खत्म कर देंगे
पीड़िता ने बताया कि अंगारे रखने के बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद विनोद मुझे खेतड़ी के अस्पताल में ले गया। इसके बाद वह दोबारा मंदिर गया और तांत्रिकों को फटकार लगाई और मामला दर्ज करवाने का कहा तो उन्होंने तंत्र विद्या से परिवार को खत्म करने की बात कही।
पीड़िता ने बताया कि बड़ाऊ में उसका पीहर है, सामाजिक दबाव के चलते इतने दिन मामला दर्ज नहीं करवाए पाए। लेकिन, इस तांत्रिक दोबारा मेरे परिवार को धमकाने लगे। इस पर पति गुड़ागौढ़जी थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े :
देखिये पूरा विडियो