झुंझुनूं-खेतड़ी : जम्मू कश्मीर में आज से चार वर्ष पूर्व हुए पुलवामा हमले के शहीदों को आज पूरा देश नमन कर रहा है। खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद गर्वमेंट कॉलेज परिसर में मंगलवार को एसएफआई की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान युवाओं ने शहीदों के प्रतीक चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के जवानों को आज पूरा देश याद कर रहा है। यह घटना हमारे देश के लिए सबसे बड़ी घटना थी, जिसमें पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में उनको याद करना प्रत्येक देशवासियों के लिए एक पुण्य का कार्य है। देश की सरहद पर जब भी कोई हलचल होती है तो हमारा झुंझुनू जिला हमेशा अपने शौर्य का परिचय देता है। पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी को मौत के घाट उतारने वाला भी खेतड़ी का ही लाडला सेना मेडल शहीद श्योराम गुर्जर ही था, जिसने पुलवामा हमले के आरोपियों से बदला लेने के लिए सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा होते हुए अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया और आईडी ब्लास्ट करने वाले मास्टरमाइंड कामरान गाजी व दो अन्य आतंकियों को ढेर कर देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। जिसके बाद सेना की ओर से वीरांगना सुनीता देवी को सेना मेडल से सम्मानित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने शहीदों के प्रति सम्मान जताते हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों अमर रहे की नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने कैंडल जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर संजय सैनी, बलराम, करण सैनी, विक्रम, लोकेश सैनी, जितेंद्र कुमावत, पुनीत, सीमा, पायल, मीनाक्षी, वैशाली, नताशा, खुशबू, दीपू, गोपी, मुकेश मेहता, अनिल, संदीप, आकाश, दिनेश, दीपांशु, सुनील सहित अनेक युवा मौजूद रहे।