जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश पारीक
झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है, ऐसा ही कुछ केसीसी प्रोजेक्ट में एजीएम (मैकेनिकल) के पद पर कार्यरत भुपेश बंबोरिया की बेटी दीक्षा यादव ने करके दिखाया। दीक्षा यादव को नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद में आईपीएस के 74वे बैच के पासिंग परेड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व पुलिस अकैडमी डायरेक्टर से स्वार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया। भुपेश बंबोरिया ने बताया कि दीक्षा आईपीएस इतिहास में स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड महिला के रूप में यह अवार्ड पाने वाली देश की दूसरी महिला पुलिस अधिकारी बनी है। उन्होंने बताया कि बेटी दीक्षा ने आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान अपने बैच के ट्रूप कमांड भी किया है तथा स्पोर्ट्स घुड़सवारी में एक्सीलेंट प्राप्त किया है।
मां सुनिता यादव ने बताया कि दीक्षा ने दसवीं तक की शिक्षा खेतड़ी नगर में सोफिया स्कूल से पढ़ाई की, दिल्ली से आईआईटी इंजीनियरिंग की जिसमें प्रथम प्रयास में आरटीएस में सलेक्शन हुआ लेकिन दीक्षा का सपना आईपीएस बनने का था। तिसरे चांस में दीक्षा आईपीएस की रैंक मिली। दीक्षा ने बताया कि बचपन से ही पढ़ाई में काफी रूची थी, पढाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेती थी। दीक्षा ने बताया कि बास्केट बॉल खेलना बहुत अच्छा लगता है। स्कूल की तरफ से कप्तानी में बास्केट बॉल नेशनल स्तर, आईआईटी दिल्ली में भी बास्केटबॉल टीम की कप्तान रही। आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान भी कप्तान के रूप में ही खेलती रही।
गृहमंत्री अमित शाह दीक्षा यादव को स्वार्ड ऑफ ऑनर देते
समारोह में पिता भुपेश बंबोरिया, माता सुनीता यादव, भाई भाविक बंबोरिया व नानी विमला यादव मौजूद थी। दीक्षा के आईपीएस बनने पर एचसीएल सीएमडी अरुण कुमार शुक्ला, डायरेक्टर ऑपरेशन संजय पंजियार, वित्त विभाग के निदेशक घनश्याम शर्मा, डायरेक्टर माइनिंग संजीव कुमार सिंह ने बधाई संदेश भेजा। इसी प्रकार केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार डीजीएम एचआर आरएस सजवान, सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन विपिन शर्मा, ॠचा भटनागर, केसीसी अधिकारी यूनियन के अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना आदि कर्मचारी व अधिकारियों ने बंधाइ दी।