जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अलायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन, डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी,शारदा क्रोपकेम लिमिटेड बंबई व जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के आर्थिक सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा 191 वां शिविर 12 फरवरी को छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में 376 रोगी लाभान्वित, 80 रोगियों का आपरेशन के लिये चयन किया गया जिनके आपरेशन जांगिड़ अस्पताल में डाॅ. अविनाष व उनकी टीम द्वारा किये जायेगे। शिविर में 65 लोगो को सफेद चश्मे जांच कर दिये गये। पिछले माह हुये सभी आपरेशन सफल हुये तथा लोगो को रोशनी मिल गई।
शिविर का उदघाटन शिक्षा के लिये समर्पित सुबोध स्कूल नवलगढ़ के निदेशक सुशील कुमार मील ने किया। शिविर संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोग आये। उनकी व्यवस्था के लिये क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया के नेतृत्व में सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डाॅ शंकरलाल, प्रोजेक्ट चेयरमेन संदीप जग्गुका, पूर्व अंतराष्ट्रीय सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा, पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल चूडीवाल, प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, पूर्व प्रांतपाल जनार्दन घोडेला, मेजर डीपी शर्मा, पीरामल दायमा, योगेश सोनी पूर्व प्रांतपाल व पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया, डाॅ मनीष व डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखर चंद जैन, के.के डीडवानिया, पंकज शाह, अनिल बिरोलिया, डाॅ सद्दाम हुसैन, सुभाष मील, सरोज जांगिड, वृक्षमित्र श्रवण कुमार, छगनलाल सैनी, ओमप्रकाश सोनी, रमाकांत सोनी, रावण दरबार चूड़ी अजीतगढ़, मुरली मनोहर चोबदार, फूलचंद सैनी, मनोज चांगल, गंगाधर मील सहित जांगिड अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग दिया।
शिविर में रोगियों को खाना, चष्मा व दवाइयां निःषुल्क दिये गये। शिविर मे चूरू सीकर झुंझुनू अलवर नागौर, अजमेर हरियाणा तक के मरीज आंखों के आपरेशन के लिये आये। कुछ लोग जिनकी उम्र 90 से उपर हो गई है वे भी रोशनी प्राप्त करने के लिये शिविर में आते है। मुख्य अतिथि सुशील मील ने शिविर की संख्या व व्यवस्था देखकर अलायंस क्लब के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया व कहा कि वृद्ध लोगो को रोशनी देना सर्वश्रेष्ठ कार्य है। आयोजको को साधुवाद दिया तथा इसको मानव सेवा का अदभुत कार्य बताया। सुशील मील को जन्मदिन के उपलक्ष मे सभी ने बधाई दी तथा डाॅ अनिल कुमार शर्मा द्वारा प्रदत उपहार भेंट किये गये। आपके द्वारा सामाजिक सरोकारों मे सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।
क्लब द्वारा करीब 28000 लोगो को निःशुल्क रोशनी प्रदान की है जो राजस्थान में लगातार हर माह शिविर लगाने का एक कीर्तिमान है। क्लब द्वारा हर माह की 12 तारीख को शिविर लगाये जा रहे है व लगाये जायेंगे।