जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू का विद्यार्थी समुदाय इस बजट में आस लगाए बैठा था कि जिला मुख्यालय के सबसे बड़े महाविद्यालय में इस बजट में वाणिज्य संकाय में पीजी, कला संकाय के सभी विषयों में पीजी उर्दू विषय प्रारंभ किया जाएगा लेकिन राजस्थान की विद्यार्थी विरोधी सरकार एवं स्थानीय विधायक की निष्क्रियता की वजह से ऐसी कोई घोषणा बजट में नहीं की गई इस वजह से विद्यार्थी वर्ग काफी निराशा एवं हताशा का भाव है। इस संदर्भ में आज विद्यार्थी परिषद द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी ने बताया एबीवीपी पिछले कई वर्षों से विद्यार्थी समुदाय की यह जायज मांगे विभिन्न माध्यमों से सरकार के समक्ष उठा रहा है राजस्थान की नकारा निकम्मी सरकार और कोई ध्यान नहीं दे रही है स्थानीय विधायक को भी विद्यार्थियों की जायज मांगों से कोई सरोकार नहीं है। लेकिन अब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और विद्यार्थी समुदाय की जायज मांगों के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
सत्यवीर मीणा ने बताया कि मंगलवार से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज के गेट पर अनशन पर बैठेंगे। एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुचि गोठवाल ने कहा कि अगर संशोधित बजट में सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है। झुंझुनू जिले का पूरा विद्यार्थी समुदाय सड़कों पर उतर के उधर आंदोलन करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार और प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर सोनू निर्मल, अजय हिसारिया, सूर्य सिसोदिया, गगन सैनी, ललित सैनी, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे