जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश पारीक
झुंझुनूं-खेतड़ी : केसीसी प्रोजेक्ट के सौजंय से शुक्रवार को केसीसी अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार ने फिता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. रेखा चौहान, डा. दीपिका खुराना, डा. नरेंद्र शर्मा, डा. राकेश डा. किशनलाल, डा. देवेंद्र सैनी, समाज सेवी हरिराम गुर्जर, डा. संजय सैनी, डा. कमलेश शर्मा, डा. बलराज, डा. मनोज कुमार मीणा, डा. रामकृष्ण शर्मा मौजूद थे। अध्यक्षता केसीसी अस्पताल प्रभारी डा. आनंद ने की।
श्री कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केसीसी अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देते हुए करीब एक दर्जन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श व दवाएं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2023 तक स्वास्थ्य शिविर लगाएं जाएंगे। डा. आनंद ने बताया कि जनरल फिजिशियन, टीबी, चेस्ट, दमा रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, जनरल सर्जन, चर्म रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ व आयुष चिकित्सकों द्वारा 360 मरीजों को परामर्श देकर निःशुल्क दवा वितरण की गई।
इस मौके पर आरएस सज्वाण, एस गुहा, सजूसी सैम, एके मल्लिक, एसएम अली, विपिन शर्मा, ऋचा भटनागर, केटीएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, निफ्टू के ओमप्रकाश धायल, शंकरदत्त तिवाड़ी, डा. वेदप्रकाश, डा. भानू मान, महेंद्र शर्मा, महेंद्र सैन, हरिश जोशि, राजवीर आदि मौजूद थे।