झुंझुनूं-खेतड़ी : राज्य के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेतड़ी के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। पहली तो यह कि खेतड़ी में अब एडीजे कोर्ट खोला जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र के बबाई में अब पुलिस चौकी की जगह थाना होगा।
इन दोनों ही घोषणाओं की यहां लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसके अलावा खेतड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। जिससे यहां स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। इसी प्रकार खेतड़ी- बीलवा- नंगली सलेदी सिंह की 18.5 किमी सड़क की मरम्मत के लिए भी घोषणा की गई है।
महलों का होगा जीर्णोद्धार
बजट में खेतड़ी के महलों के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की गई है। इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया है। हाल ही में एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी इसको लेकर सकार को आदेश दिए थे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खेतड़ी बांसियाल कंजर्वेशन एरिया में विकास के लिए बजट देने का प्रावधान किया गया है।
सिंघाना अब होगा नगरपालिका
बजट में सबसे महत्वपूर्ण घोषणा सिंघाना के लिए हुई है। पिछली बार पंचायत समिति बने सिंघाना को अब नगर पालिका घोषित किया गया है।
जैसे ही बजट में सिंघाना को नगरपालिका बनाने की घोषण हुई तो ग्रामीणों ने खुशी मनाई। सिंघाना ग्राम पंचायत परिसर में शाम को सिंघाना सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आतिशबाजी की गई। सरपंच विजय कुमार व उपसरपंच विक्रम सिंह ने बताया कि सर्व समाज की सिंघाना को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से ग्रामीणों ने आंदोलन चला रखा था। इस मौके बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, कैलाश पांडे, सरपंच विजय कुमार शर्मा, उपसरपंच विक्रम सिंह, बिहारीलाल डिल्ल्न जयमल का बास, राजेश मीणा, हेमंत शर्मा, जावेद खान, विक्की मीणा, योगेश यादव, मुकेश भार्गव, पवन पांडे, बबली, ललिता समेत अन्य लाेग मौजूद थे।
जिले के लिए हुई यह भी घोषणा
- नवलगढ़ के परसुरामपुरा में राजकीय कन्या कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है।
- झुंझुनू में झुंझुनू के पाॅलिटेक्निक कॉलेज में नाॅन इंजीनियरिंग विषयों को समाहित किया जाएगा।
- मलसीसर में खेल स्टेडियम और खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की गई है।
- मलसीसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पतालों में क्रमोन्नत किया जाएगा। भोजासर में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चिड़ावा के सारी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा हुई है।
- झुंझुनूं जिले में बालिका आवासीय छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा। मंडावा में औद्योगिक क्षेत्रा की स्थापना करने की भी घोषणा की गई है।
- उदयपुरवाटी में बागोली से ठीकरिया नेशनल हाईवे तक क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे 52 पर 10.5 किलोमीटर की क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत के लिए बजट घोषणा की गई है। सूरजगढ़ में डूलानिया लिखवा बेरी से 26 किमी सड़क की मरम्मत, झुंझुनू सोनासर डाबर मंड्रेला की 27 किमी सड़क की मरम्मत, झुंझुनू के नरसिंहपुरा अजाड़ी – बुगाला की 14 किमी सड़क की मरम्मत की घोषणा की गई है।
- मंडावा में बिरमी से चंदवा तक 25 किमी सड़क के लिए 10 करोड़ रूपए, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्रा में रोजड़ा से बीसाधाम नालपुर तक और सीहोड़ में बजरंगधाम से नोपाला तक 8 किमी सड़क के लिए 4 करोड़ रूपए की घोषणा की गई है।
- नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के कुमावास में सहायक अभियंता ( विद्युत) कार्यालय खोला जाएगा। वहीं भोमपुरा में 33/11 केवी जीएसएस स्थापित किया जाएगा।
- मनसा माता व शाकंबरी में विकास कार्य की घोषणा की गई है।
- वाटर बेस्ड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोट बांध उदयपुरवाटी को इको एडवेंचर टूरिज्म साइट के रूप में विकसित किया जाएगा ।
- पिलानी उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया गया है। इसके अलावा उदयपुरवाटी में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
- झुंझुनू में मिनी फूड पार्क स्थापित किया जाएगा। कृषि को बढ़ावा देने के लिए नवलगढ़ में सहायक निदेशक, कृषि (विस्तार) कार्यालय खोला जाएगा।