जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू नागरिक मंच, गौ संवर्धन संस्थान एवं डब्ल्यू शॉप के तत्वावधान में जनजागृति अभियान के तहत आई एस आई मारके के गुणवत्ता वाले 51 हेलमेट वितरित किए गए l नागरिक मंच के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि एक नंबर रोड पर बॉम्बे कॉम्प्लेक्स व मल्टीपरपज स्कूल के सामने बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल, स्कूटी दो पहिया वाहन चलाने वाले को रोककर पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल छबा, यातायात प्रभारी धर्मेंद्र मीणा व सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में वाहन चालकों को समझा कर हेलमेट वितरित किए व समझाया कि अपनी सुरक्षा के साथ साथ यातायात नियमों का भी पालन करें l
अतिथियों ने बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को एक एक गुलाब के फूल के साथ निशुल्क हेलमेट देकर हेलमेट नियमों की पालना करने के लिए समझाइश की गई l इस मौके पर डीएसपी शंकरलाल छाबा ने कहा कि हेलमेट सुरक्षा है, जिंदगी है इसे सभी दुपहिया वाहन चालकों को अपनाना चाहिए l उन्होंने कहा कि एक छोटी सी गलती जिंदगी खो देती है, हमारी एक भूल संपूर्ण परिवार के लिए दुखदाई हो सकती हैं, इसलिए हेलमेट का नियमित प्रयोग करें l यातायात प्रभारी धर्मेंद्र मीणा ने दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि लापरवाही जानलेवा है l कमल कांत शर्मा ने सभी दो पहिया वाहन चालको से नियमित हेलमेट लगाने का आह्वान किया l
इस अवसर पर गो संवर्धन संस्थान के जिलाध्यक्ष प्रवीण स्वामी, प्रकाश डब्ल्यू सिरोलिया, सुनील मोरवाल, नरेश पुरोहित, अक्षय सुरोलिया, रविंद्र चौहान आदि गणमान्य ज़न उपस्थित रहे l