झुंझुनूं :  प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में खोला सभी वर्गो के लिए पिटारा : एडवोकेट प्रमोद पौंख

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 का बजट बचत राहत और बढ़त के साथ पेश कर प्रदेश की जनता को नया आयाम स्थापित करने वाला बजट दिया है इस से प्रदेश की सभी युवा बेरोज़गार गरीब वर्ग का ख़ुशहाली लाने में सहायता मिलेगी व किसान, नौजवान, महिलाएं, व्यापारी सहित हर वर्ग के कल्याण को समर्पित।

प्रदेश के चहुंमुखी विकास के विजन के साथ खेत-खलिहान, स्वास्थ्य-शिक्षा, उद्योग जगत सहित सभी के हित में जनकल्याणकारी, विकासोन्मुख और समावेशी बजट प्रस्तुत करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व इस बजट से प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित होगे इस मोके पर एडवोकेट भानु प्रताप सैनी , एडवोकेट प्रमोद पौंख ने जादूगर के बजट का स्वागत किया व सरकार को बधाई दी

Web sitesi için Hava Tahmini widget