जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा : आज भाजपा नगर मंडल चिड़ावा की मंडल कार्यसमिति की कार्यशाला एवं समर्पण निधि अभियान की एक बैठक डिस्कवरी राजकला कंपलेक्स में समर्पण निधि संयोजक मुकेश जालंधर की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य वक्ता जिला महामंत्री राजेश दहिया ने अपने उद्बोधन में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समर्पण निधि अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान की पूरी रूपरेखा से अवगत कराया। तथा मंडल में होने वाली समर्पण निधि अभियान की बैठकों का स्थान व मुख्य वक्ता तय किए गए तथा पदाधिकारियों से आग्रह किया कि बैठकों में 50-60 कार्यकर्ताओं को शामिल करना है तथा ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को अभियान के बारे में अवगत कराना है।
अभियान के अंतर्गत 8 फरवरी 2023 को सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा व उसकी जिम्मेदारी शक्ति केंद्र संयोजक एवम प्रभारी को दी गई तथा दिनांक 11 फरवरी 2023 को विवेकानंद चौक से अभियान की शुरुआत रजनीकांत मिश्रा के नेतृत्व में की जाएगी जिसमें मुख्य वक्ता मुकेश खंडेलवाल रहेंगे। इसी क्रम में 12 फरवरी 2023 को सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे स्टेशन पर बैठक की जाएगी जिसके मुख्य वक्ता रवि कांत शर्मा नगर महामंत्री रहेंगे। तथा 13 फरवरी 2023 को पंडित श्री गणेश नारायण समाधि स्थल श्री गोगा जी की ढाणी पर बैठक होगी जिसके मुख्य वक्ता जिला महामंत्री राजेश दहिया होगे ।
इस कार्यशाला बैठक में वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, मदन डारा, गंगाधर सैनी, देवेंद्र सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष अशोक मेहरानियर, नगर मंत्री मुकेश खंडेलवाल, सुशील ढाबला, किसन अग्रवाल, शुभम शर्मा आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।