झुंझुनूं-खेतड़ी : बवाई में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला:अतिक्रमण करने वालों ने किया पथराव, तहसीलदार समेत 6 लोग घायल

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के बबाई में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर मंगलवार को अतिक्रमण करने वालों ने पथराव कर दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक टीम के छह कर्मचारी चोटिल हो गए। घटना की सूचना पर आरएसी और अन्य थानों का जाब्ता मौके पर बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसडीएम जयसिंह चौधरी ने बताया कि बबाई के 400 केवी जीएसएस के सामने सरकारी भूमि पर अवैध कृषि कास्त की जा रही है। यह भूमि 10 हेक्टेयर की जमीन है, जो रीको के लिए प्रस्तावित की हुई है।

इस जमीन में पिछले कई दिनों से कुछ लोगों ने होटल, दुकानें और आवासीय मकान बनाकर अवैध निर्माण कर लिया गया था, जिसको लेकर पूर्व में भी प्रशासन ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अतिक्रमण करने वाले लोगों ने प्रशासन की कोई सुनाई नहीं की और रातों-रात अवैध तरीके से निर्माण कर भूमि पर कब्जा किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर मंगलवार को तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम बबाई पहुंची, जहां सीमा ज्ञान करने के बाद सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को शुरू किया, तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया।

पथराव के दौरान गाड़ी का कांच भी क्षतिग्रस्त हो गया
पथराव के दौरान गाड़ी का कांच भी क्षतिग्रस्त हो गया

पथराव होने से नायब तहसीलदार विजयपाल, पटवारी सरिता, मुकेश सिंगल, भूअभिलेख निरीक्षक सूरजमल, ड्राइवर रामसिंह, एएसआई भोलाराम को हल्की आई है। इस दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रशासन की टीम पर पथराव होने की सूचना पर एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल यादव सहित खेतड़ी, मेहाड़ा, खेतड़ीनगर व आरएसी को जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस का भारी लवाजमा देख पथराव करने वाले मौके से फरार हो गए, जिस पर पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस संबंध में एसडीएम जयसिंह चौधरी ने बताया कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों पर पथराव करने वालो की पहचान कर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark