झुंझुनूं : सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान 258 वाहनो के खिलाफ कायर्वाही

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आज दिनाक को पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं म़ृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशानुसार व डाॅ0 तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर के सुपरविजन में सडक दुघर्टनाओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान 07.02.2023 को मन धमेर्न्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा मय जाप्ते के सम्पूर्ण जिले मे विशेष अभियान चलाया गया।

जिले मे अभियान के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी जाकर पालना करने के लिए समझाइश की गई । दुपहिया वाहन चालको को उच्च क्वालिटी व आई.एस.आइ मार्के के हेलमेंट का प्रयोग करने, चोपहिया वाहन चालको को सीटबैल्ट लगाने, तेज गति में वाहन नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नही करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने के लिए समझाईश की गईं। करीबन 45 बाल वाहिनी/आज वाहनों की सुरक्षा समन्धित विशेष चैकिग कर चालको को समझाइश कि गयी।

एम.वी.एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कायर्वाही करते हुए यातायात पुलिस जाप्ते के द्वारा जिले मे बिना हेलमेट के 61, बिना नम्बरी 19, बिना सीट बैल्ट के 03, एम.वी.एक्ट 207 मे 03, काली फिल्म के 01, व अन्य एम.वी.एक्ट मे 103, वाहन इन्टरशेप्टर द्वारा ऑवर स्पीड के, 68 वाहनो के खिलाफ कायर्वाही की जाकर कुल 258 वाहनो के खिलाफ कायर्वाही की गई व 142300/- रुपये का जुमार्ना किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget