झुंझुनूं-खेतड़ी (बाशियाल) : बाँसियाल में संतोषी माता का जागरण व मेला सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी (बाशियाल) : ग्राम बाशियाल के अशोक नगर स्थित सन्तोषी माता मन्दिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन किया गया। प्रथम दिवस में रात्रिकालीन बेला में भगत शकुन्तला देवी द्वारा ज्योत प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। दूसरे दिन 5 फरवरी रविवार को प्रातः 8 बजे मुरारीलाल शर्मा के आचार्यत्व में हवन का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान कैप्टन पूर्ण सिंह व महेन्द्र सिंह निर्वान रहे। हवन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया तथा दिन भर मेले का आयोजन हुआ। सायंकाल में कुश्ती दंगल मे पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया। 3500 रु तक की कुश्तियां करवाई गयी. इस अवसर पर अमित चौधरी एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी।मुख्य अतिथि सुरेन्ड फौजी थे। आयोजक कैप्टन महेन्द्र सिंह।

इस अवसर पर कैप्टिन पूर्ण सिंह निर्माण, मूलसिंह, सुरेन्द्र मास्टर, पप्पु शर्मा, विशुम शास्त्री, रामवतार, सवाई सिंह पवन कौशिक व हजारों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget