हरियाणा-महेन्द्रगढ : सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले फाउंडेशन नारनौल के प्रधान कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट के नेतृत्व मे महेन्द्रगढ के नायब तहसीलदार दयाचन्द के मार्फत मुख्य मन्त्री हरियाणा सरकार के नाम माग पत्र भेजा माग पत्र मे माग की गई की हरियाणा के जिला महेंद्रगढ मे लगातार 15 जनवरी 2023 मे पडे (पाले) सर्दी के कारण सरसो की फसल व सब्जीयो की फसल बर्बाद हो गई हे। जिस वजह से गांव व देहात के खेतीहर मजदूर वर्ग को फसल बर्बाद होने के कारण सरसो की फसल की कटाई, व कढाई का मिलने वाला काम नही मिल पायेगा खेतीहर मजदूर काम न मिलने से परिवार को चलाने मे आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया हे। खेतीहर मजदूरो की आर्थिक हालत को ठीक करने लिये आर्थिक सहायता प्रदान करे जिससे मजदूरो की हालत ठीक हो सके माग पत्र माग की गई की खेतीहर मजदूरो को प्रति परिवार गेहू खरीदने के लिए 20000 रू दिया जाए, व जो परिवार पशुपालन का काम करते हे उनको 20000 रू पशुचारा खरीदने के लिए अलग से दिया जाए।
जिससे खेतीहर मजदूरो को कुछ राहत मिल सके, गांव देहात के खेतीहर मजदूरो को स्पेशल काम चलाकर काम दिया जाए माग पत्र सोपने के लिए देव प्रकाश महायच एडवोकेट सरजीतसिंह, अमरसिंह बागोतिया एडवोकेट, सुरेश प्रवीण शिश राम जाटवास, सुरेश कुमार, महीपाल नम्बरदार, भुप सिंह फोगाट, पकज सिंह चितलाग आदि शामिल हुए।