झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट कॉलेज में शुक्रवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि गोकुलचंद सैनी, पालिकाध्यक्ष गीतादेवी, पार्षद लीलाधर, पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता सोनिया सिंह ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रसंघ कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस शिक्षा के युग में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। खेतड़ी क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के युवा सेना में जाकर अपना दमखम दिखाते है, लेकिन इस क्षेत्र के युवाओं ने प्रदेश में भी बड़े अधिकारी के पद पर पहुंचने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर दिए जा रहे है, ऐसे में युवाओं को जागरूक होकर सरकार के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। राज्य सरकार की ओर से खेतड़ी के बबाई स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है, जिसमें यहां के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि कस्बे में बना राजकीय कॉलेज खेतड़ी क्षेत्र का एकमात्र सरकारी कॉलेज है तथा जिले में दूसरे नंबर पर इस कॉलेज की गिनती होती है। इस कॉलेज को बनाने को लिए उन्होंने काफी प्रयास किए थे। सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए बबाई में गर्ल्स कॉलेज का भी संचालन शुरू कर दिया है, जिससे यहां की बेटियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. सिंह ने कॉलेज के विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान कालेज की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर डीप्टी सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, डॉ. सुभाष, हरिराम गुर्जर, सुभाष तातीजा, अनिता चौधरी, राजेश कसाना, पार्षद राहुल सैनी, अशोक भरगढ़, छात्रसंघ अध्यक्ष सुनीता गुर्जर, सहीराम बांसियाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।