झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर के मानोता रोड स्थित जांगिड़ समाज के विश्वकर्मा भवन का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संपत राम, विशिष्ट अतिथि मंदरूप, राजेश, पवन कुमार, छोटूराम थे। जबकि अध्यक्षता राजेश जांगिड़ ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने समाज के लोगों की ओर से बनाए जा रहे विश्वकर्मा भवन का शिलान्यास किया गया। इस दौरान हवन में आहुति देने के बाद भवन की नींव रखी गई।
मुख्य अतिथि संपतराम जांगिड़ ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। समाज को शिक्षित करने में शिक्षित व्यक्ति का होना बहुत जरूरी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होकर समाज को आगे बढ़ने में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। जांगिड़ समाज के जिला अध्यक्ष राजेश जांगिड़ ने कहा कि आज का युग में शिक्षा का युग है। इस युग में कड़ी मेहनत करने वाले ही सफलता हासिल कर पाते हैं। समाज को आगे बढ़ाने में प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में समाज के लोगों को अपना सहयोग देना चाहिए। समाज के निर्माण में भामाशाह लोगों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में समाज के भामाशाह लोगों को भी आगे आकर समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाज के लोगों की ओर से अपना आर्थिक सहयोग देकर समाज के महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर विश्वकर्मा भवन बनाया जा रहा है। यह भवन समाज के विभिन्न कार्यों में उपयोग में लिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सुरेश जांगिड़, सांवलाराम, मुरारी लाल, लीलाधर, अरविंद, शारदा देवी, शर्मिला, साधुराम, लीलाधर, सुगनाराम, संतकुमार, मनीराम, गोविंद, महावीर, बाबूलाल, बालाराम, राजेश, कपिल, रमेश कुमार, दुर्गा प्रसाद सहित अनेक लोग मौजूद थे।