झुंझुनूं : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

झुंझुनूं : कोतवाली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी को एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने जीप व दो लाख रुपए लूटने के पुराने मामले में आरोपी कपिल शर्मा पुत्र विमल शर्मा निवासी गांव बेवड़, थाना हमीरवास को चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

चूरू जिला पुलिस ने जिला जेल तरनतारन पंजाब से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य कपिल शर्मा फिल्म स्टार सलमान खान की रेकी करने और मूसेवाला हत्याकांड में भी आरोपी है।

आरोपी से पुलिस ने कई मामलों में पूछताछ की है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कपिल शर्मा से जयपुर से आई पुलिस टीम ने भी कोतवाली थाने में पूछताछ की है।

उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी सलमान खान की रेकी में शामिल रह चुका। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला की हत्या में भी उसका नाम आ चुका है।

थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि इस बारे में 27 मई 2022 को संदीप जाट निवासी भड़ौदा कला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि गुढ़ा मोर्ड पर कपिल, भिवानी निवासी सचिन व लूणकरणसर निवासी दानाराम आए और उसकी जीप में संदीप को बिठाकर जबरदस्ती सूरजगढ़ की तरफ ले गए। रास्ते में हथियार दिखाकर दो लाख रुपए लूट ले गए। संदीप से मारपीट की।

कोर्ट में किया पेश, जेल भेजा

पुलिस ने आरोपी कपिल को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह व पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल छाबा ने भी उससे पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि वह चूरू में तीन जनों की हत्या में शामिल है।

लॉरेंस से सम्पर्क

पंजाब पुलिस ने जब कपिल को पकड़ा था, तब उसने खुलासा किया था कि कपिल और महाराष्ट्र के शूटर संतोष कई दिन मुंबई में रहे। इस दौरान सलमान खान की रेकी का प्रयास किया। लॉरेंस बिश्नोई ने संपत नेहरा और गोल्डी बराड़ के जरिए कपिल से सम्पर्क किया था।

राजगढ़ में की थी हत्या

लगभग तीन वर्ष पहले चूरू के राजगढ़ क्षेत्र में बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल की गोली चलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी आरोपी कपिल को एसओजी ने रोहतक (हरियाणा) से गिरफ्तार किया था। उस समय उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। आरोपी कपिल को चूरू जिला पुलिस ने जिला जेल तरनतारन पंजाब से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। आरोपी हत्या के एक प्रकरण में वहां जेल में था।

एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी

कपिल पर आरोप है कि उसने सितंबर 2021 में अपने आपको संपत नेहरा गैंग का सदस्य कहकर चूरू जिले के व्यवसायी राधेश्याम डोकवे वाले से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget