झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना को नगरपालिका बनाने की मांग:युवाओं ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना को नगरपालिका बनाने की मांग अब मुखर हो चुकी है। ग्रामीण प्रदेश सरकार से आगामी बजट में सिंघाना को नगरपालिका बनाने की मांग कर रहे है। सिंघाना को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर युवाओं ने गुरुवार को पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत कर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे जा रहे है।

सिंघाना को नगरपालिका बनाने की मांग

सरपंच विजय कुमार शर्मा ने बताया कि सिंघाना कस्बा आज नगर पालिका की सभी शर्तें पूरी कर रहा है। पिछले काफी समय से सिंघाना को नगरपलिका बनाने की मांग उठाई जा रही है। सरकार का ध्यान बनाने को लेकर युवाओं की ओर से पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई है। ग्रामीणों की ओर से लिखे जाने वाले पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रेषित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत करवाया जाएगा कि सिंघाना पूर्व के समय में नगर पालिका क्षेत्र हुआ करता था, लेकिन दुर्भाग्य से सिंघाना को नगरपालिका हटाकर यहां के लोगों के साथ बड़ा ही नुकसान कर दिया गया है।

सिंघाना पंचायत चारों ओर से तीन अन्य पंचायतों से घिरी हुई है, जिसके कारण विकास कार्य पूर्ण रूप से नहीं हो पाते हैं। अधिकार क्षेत्र के चलते विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों को अपने काम करवाने के लिए खेतड़ी नगरपालिका में जाना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में सिंघाना नगरपालिका बनने योग्य है, जो सम्पूर्ण नियम पूरे करती है। सिंघाना क्षेत्र की करीब 40 हजार की आबादी है। जिसमें बनवास, ढाणा, गुर्जरवास, हुक्मा की ढाणी की पंचायते जुड़ी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों ने इसी बजट में सिंघाना को नगरपालिका बनाने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस मौके उप सरपंच विक्रम सिंह, समाजसेवी कैलाश पांडे, पंच राजेश मीणा, उमेश शर्मा, जीवनराम, पप्पू रायजी, सुनील सेन, अमरिसंह, पंच हेमंत शर्मा, पंच लक्ष्मीकांत टेलर, दुलीचन्द, नकूल सर्राफ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget