जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनू : राजस्थानी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस झुंझुनू का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मंगलवार को बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महावीर मील, डॉ हरलाल सिंह नेहरा, सुचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, सी.ए. रोहित चैधरी एवं कर्नल विधाधर सिंह खेदड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल महलावत ने की। सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के निदेशक रामकुमार ढुकिया, एडवोकेट भंवरलाल चैधरी, संजीव ढुकिया, भवानी सिंह ढुकिया एवं प्रदीप ढुकिया द्वारा किया गया। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमे राजस्थान में प्रथम मेरिट पर रही कॉलेज की छात्रा, एवं कॉलेज के जो छात्र छात्रा राजकीय सेवा में चयनित हो चुके है उन सभी को सम्मानित किया गया।
समारोह में मंडावा पंचायत समिति उप प्रधान पतासी देवी, डॉ उम्मेद सिंह, डॉ अनुषा महलावत, डॉ सिद्धार्थ चैधरी, प्यारेलाल तेतरवाल , बजरंग पुनियाँ, रामेश्वर शेखसरिया, सरदारा राम, रामकुमार पुनियाँ, महावीर सानेल, रामकरण, दयानन्द गावड़िया, हरिराम, झाबर सिंह, चन्दगी राम पुनियाँ, जयकरण ढुकिया, महेंद्र ढुकिया, कर्मवीर खीचड़, कमल शर्मा ,दीपचन्द सैनी, दीपक राजपूत, विक्रम सिंह, सचिन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।