जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुन्झुनू प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उ. मा. विद्यालय में 31 जनवरी मंगलवार को भारत विकास परिषद, झुन्झुनू शाखा के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, सचिव देवेश मारवाल, वित्त सचिव प्रमोद चोटिया द्वारा एनीमिया के खिलाफ जांच एवं जागरूकता अभियान के तहत एनीमिया जांच शिविर एवं कार्यशाला रखी गई। कार्यक्रम में डॉक्टर नीलम केडिया के द्वारा बच्चियों को एनीमिया के विषय में जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों के आगमन पर उनका छात्राओं द्वारा तिलकार्चन कर स्वागत किया गया एवं उनके द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गये । इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा 8 से 12 वीं तक की छात्राओं एवं महिला स्टाफ की एनीमिया जांच करवाई गई। विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई, विद्यालय निदेशक डॉ.अंशु लीला एवं प्रधानाचार्य अनीता महमिया ने पधारे अतिथियों का दुपट्टा ओढाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।