झुंझुनूं : श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बत्तीसवें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर के सामने चौथमल गोयनका नोहरा में व्यास पीठ पर विश्वविख्यात श्रदैय बाल व्यास श्रीकांत शर्मा द्वारा 29 जनवरी तक किया गया इसके पश्चात इसी स्थल पर आज 30 जनवरी को श्री राणी सती दादी जी के भजन कीर्तन एवं मंगल पाठ भजन गायक कलाकार राकेश बावलिया द्वारा दोपहर को उत्साह एवं श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया।

गायक कलाकार राकेश बावलिया द्वारा प्रस्तुत श्री राणी सती दादी के सुंदर एक से बढ़कर एक भजन एवं मंगल पाठ पर महिलाओं ने नाचकर गाकर किया खुशी का इजहार। पाठ शुभारंभ से पूर्व दादी जी की दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गई पाठ का समापन दादी जी की महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी इंद्र कुमार मोदी देहली, कृपाशंकर मोदी मुम्बई, सुरेश पंसारी एवं परमेश्वर हलवाई झुंझुनूं, ओमप्रकाश तुलस्यान चैन्नई, राजकुमार अग्रवाल एवं राधेश्याम ढंढारिया जयपुर, अनिल टेकडीवाल दिल्ली, प्रदीप लोहारूका, मुम्बई, जालान परिवार के विजय कुमार जालान, रमाकांत जालान, प्रदीप कुमार जालान, देवेंद्र कुमार जालान, संजय बद्री प्रसाद जालान, अरुण कुमार जालान, नितिन जालान, निखिल जालान, अमित जालान, सुमित जालान, यश जालान, सीए दीनबंधु जालान, सीए सुनील गोयल एवं सीए प्रमोद जालान मुंबई, महावीर प्रसाद गुप्ता एवं शंकरलाल सोन्थलिया चेन्नई, विमल ढढांरिया, अनूप पोद्दार, दिनेश चौधरी, नितेश अग्रवाल, पवन जिंदल, विकास सराफ, प्रकाश बिंदल सूरत, शगुन गाड़ियां अहमदाबाद, मंदिर ट्रस्ट कार्यकारिणी सदस्य नरेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, अमित जगनानी सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget