झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में समाजसेवी मनोज घुमरिया का नागरिक अभिनंदन

झुंझुनूं-खेतड़ी :  खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 21 में रविवार को समाजसेवी मनोज घुमरिया का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने घुमरिया का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर घुमरिया का स्वागत किया। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घुमरिया ने कहा की मेरा एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र का विकास करना होगा। मैं बिना किसी भेदभाव के विकास करने में विश्वास रखता हूं। घुमिया ने भाजपा व कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में इन पार्टियों के नेताओं ने कभी भी खेतड़ी का विकास नहीं किया। केवल अपना विकास किया इसलिए आज खेतड़ी विकास के मामले में पिछड़ी हुई है।

इस अवसर पर रामकरण सैनी, दिनेश कुमार सैनी, प्र्शुराम सैनी, चौथमल सैनी, मक्खन लाल सैनी, सदाराम सैनी, जुगल किशोर सैनी, भगत,  घीसाराम सैनी, रोशनलाल सैनी, पुरुषोत्तम कुमार सैनी, गोकुल सैनी, प्रदीप कुमार सैनी, कृष्ण कुमार, विष्णु सैनी, रमेश कुमार कुमावत, चौथमल सैनी, अशोक कुमार सैनी, नरेश कुमार सैनी, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark