Sensex Opening Bell : 600 अंक तक टूटने के बाद संभला सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला, अदाणी पर आज रहेगी निवेशकों की नजर

Sensex Opening Bell : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के गिरावट के साथ खुला। सोमवार को सेंसेक्स 230 अंक फिसल कर 59101 पर, निफ्टी 62 अंकों की कमजोरी के साथ 17542 और बैंक निफ्टी 489 अंकों की गिरावट के साथ 39856 के लेवल पर खुला। इस दौरान अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट नजर आई। हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 291.11 अंकों की बढत के साथ 59,630.61 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 17708 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। बजाज ट्विंस के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।

# सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल 

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर्स 
Web sitesi için Hava Tahmini widget