झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर के आज़ाद मार्केट में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग:20 फीट तक ऊंची लपटे उठी, सप्लाई बंद कर दमकल ने पाया काबू

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर स्थित केसीसी के आजाद मार्केट मे लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। प्रथम दृष्टया बिजली के तारों में स्पार्किंग होने से ट्रांसफार्मर में आग लगने की बात सामने आई है। आग हवा के साथ तेजी से फैलने से एकबारगी अफरातफरी का माहौल बन गया। बाजार के व्यापारियों ने आग लगने की सूचना केसीसी बिजली विभाग को दी। जिसके बाद बिजली सप्लाई को रोका गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

20 फीट ऊंची उठ रही थी लपटे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कस्बे में हल्की बरसात हो रही थी। इसी दौरान ट्रांसफार्मर में बरसात के चलते स्पार्किंग के कारण आग लग गई। इस दौरान देखते ही देखते ट्रांसफार्मर में आग की लपटे करीब बीस फीट ऊपर तक उठने लगी। दुकानदार शमशेर चौधरी ने बताया कि आग की लपटे देख केसीसी बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली लाइन कटवाई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। बिजली विभाग के भूषण राजा ने बताया कि बरसात के कारण शॉर्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर में आग लगी। आग की सूचना पर तुरंत बिजली काटी और दमकल को मौके पर भेज कर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबु पाया गया तब तक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया था।

क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित

गौरतलब है कि क्षेत्र में हल्की बरसात का दौर जारी रहने से आजाद मार्केट बस स्टैंड पर राहगीर नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इसके अलावा बिजली विभाग के खेतड़ीनगर स्थित 33 केवी सब स्टेशन में बरसात के कारण आई खराबी के कारण चलते पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। बिजली विभाग के एईएन आजाद सिंह ने बताया कि विभाग के कर्मचारी स्टेशन में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने में लगे हुए है। जल्द ही बिजली सप्लाई दुरुस्त कर दी जाएगी।

25 Mar
67°F
26 Mar
60°F
27 Mar
60°F
28 Mar
67°F
29 Mar
69°F
30 Mar
63°F
31 Mar
74°F
25 Mar
67°F
26 Mar
60°F
27 Mar
60°F
28 Mar
67°F
29 Mar
69°F
30 Mar
63°F
31 Mar
74°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark