Controversy : बीबीसी डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखने पर 10 स्टूडेंट सस्पेंड

अजमेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विवाद राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से भी जुड़ गया है। मोबाइल पर इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखने पर विवि प्रबंधन ने 10 विद्यार्थियों को निलम्बित कर दिया है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखने पर रोक के बावजूद विवि के विद्यार्थियों ने फिल्म को देखा।

इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 10 विद्यार्थियों को 15 दिन के लिए विश्वविद्यालय और छात्रावास से निलम्बित कर दिया। हालांकि केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सामान्य कार्रवाई है। एकेडमिक गतिविधियों के तहत अनुशासन बनाए रखने के लिए कई बार सख्ती की जाती है। इसी प्रक्रिया का हिस्सा है।
पीयूसीएल ने की निंदापीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज की अध्यक्ष कविता भटनागर और महासचिव अनंत भटनागर ने विवि के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव को पत्र लिखकर विद्यार्थियों पर की गई कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने पत्र में बताया कि 26 जनवरी को विश्वविद्यालयों में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हुई है। मोबाइल पर फिल्म देखना विद्यार्थी का निजी मामला है। यह निजी स्वतंत्रता के हक में आता है। ऐसे में विद्यार्थियों का निलंबन आदेश तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget