जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ इन दिनों क्षेत्र में वार्षिक उत्सव व पुरुस्कार वितरण समारोह की धूम सी मची हुई है ,इसी कड़ी में शुक्रवार को नवलगढ़ तहसील की राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय झाझड़ में वार्षिकोत्सव 2023 भामाशाह तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य नत्थूराम शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच रामस्वरूप सैनी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच माडुराम, भामाशाह मदनसिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ राजेंद्र कुमावत सांवरमल शर्मा, कुलदीप सिंह, एसएमसी अध्यक्षा रेखा जोया आदि रहे। आयोजित कार्यक्रम में सुशील बासोतिया सीताराम सैनी, सुरेश कुमार परसरामपुरिया, मदनसिंह शेखावत, पुरुषोत्तम जांगिड़, दारा सिंह शेखावत, अनिता कुमारी, निर्मलास्वामी, परशुराम मिश्र, डॉ राजेंद्र कुमावत इन भामाशाहों का मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, साफा और माला पहना कर के सम्मान किया गया। प्रतिभा सम्मान में छात्रा पूजा सैनी, कोमल राठौड़,रुचिका शेखावत,कृष्णा कंवर,को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों ने उन्हें सम्मानित किया |इस बीच प्रधानाचार्य नत्थूराम शर्मा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान संत कुमार शर्मा, मनोज कुमावत, शिवराम सैनी, महेंद्र कुमार सैनी, बिरजूराम, रामकुमार ,सावित्री, संतोष, विमला सैनी, विनोद सैनी, अमित शर्मा आदि स्टाफ सदस्य तथा अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। सुंदर संचालन प्राध्यापक जगदीश सैनी ने किया।