झुंझुनूं : अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ही पकेगा पोषाहार, नवाचार के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बनाने के लिए भेट किए इंडक्शन चूल्हे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : नवाचार की कड़ी में एक और नवाचार जोड़ते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग झुंझुनू ने झुंझुनू ब्लॉक के 24 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गर्म पोषाहार देने की व्यवस्था शुरू की है। पहले आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अपने घर से पोषाहार बनाकर लाना होता था मगर इस नई व्यवस्था के बाद इन इंडक्शन चूल्हे के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही बच्चों के लिए गरमा गर्म पोस्टिक पोषाहार तैयार किया जाएगा।

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देशन के बाद झुंझुनू सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल की प्रेरणा से बैंक ऑफ बड़ौदा की पीरु सिंह शाखा के शाखा प्रबंधक कुलदीप सिंह ने 24 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए इंडक्शन चुल्हे भेंट किए। शुक्रवार को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अपने चेंबर में संबंधित अधिकारियों को इन चूल्हों की सुपुर्दगी दी।

विभाग के शासन सचिव ने की सराहना। झुंझुनू ब्लॉक में शुरू हुवे इस नवाचार की महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने भी सराहना की है और अन्य जगह भी भामाशाह के सहयोग से ऎसी सराहनीय व्यवस्थाएं करने का आह्वान गया हैं।

इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, झुंझुनू सीडीपीओ ज्योति सीडीपीओ, बैंक ऑफ बड़ौदा की पीरु सिंह शाखा प्रबंधक कुलदीप शाखा, उप वन संरक्षक आर.के. हुड्डा, सहा. सांख्यिकी अधिकारी शारदा, सहा. जनसम्पर्क अधिकारी विकास चाहर, पवन कडवासरा, सुपरवाईजर पूजा आदि उपस्थित रहे।

30 Mar
75°F
31 Mar
73°F
1 Apr
66°F
2 Apr
72°F
3 Apr
80°F
4 Apr
83°F
5 Apr
68°F
30 Mar
75°F
31 Mar
73°F
1 Apr
66°F
2 Apr
72°F
3 Apr
80°F
4 Apr
83°F
5 Apr
68°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark