झुंझुनूं : तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर झुंझुनू के परिसर में डॉ दयानंद, जिला युवा अधिकारी मधु यादव की अध्यक्षता व अग्रणी जिला प्रबंधक रतनलाल वर्मा एवं राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी विजय हिंद जालिमपुरा के विशिष्ट अतिथि में किया गया l कार्यक्रम के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी ने युवाओं को नशे से दूर रहने व उसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया व महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव व लिंगानुपात को दूर करने के लिए युवाओं से अपने आसपास के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आह्वान किया।

कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डॉ दयानंद ने कहा कि युवा विभिन्न वक्ताओं द्वारा शिविर के दौरान बताई जानकारी को अपने जीवन में उतारे व उसका फायदा जन-जन में पहुंचाएं lदूसरे सत्र में अग्रणी जिला प्रबंधक ने युवाओं को समाज के वंचित तबके को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ने के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा व राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी विजय हिंद जालमपुरा ने कहां की कहां की युवा अपने जीवन में सभी कार्य आत्मविश्वास एवं दृढ़ता के साथ करें आत्मविश्वास के साथ व लक्ष्य के साथ किए जाने वाले कार्य हमेशा सफल होते है उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्व भूमिका पर प्रकाश डाला l तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन जिला युवा अधिकारी मधु यादव द्वारा प्रस्तुत किया गयाl

इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र, टी-शर्ट व सक्रिय युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गई l कार्यक्रम में केंद्र से नेहरू युवा केंद्र से कार्यालय सहायक सुरेश मलावत, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विक्रम, माडूराम, नरेंद्र भाटी , सोनू योगी, ज्योत्सना कवर, राहुल कुमार व झुंझुनू जिले के विभिन्न युवा मंडलों से 40 युवा साथी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget