Nirmal Choudhary: मोदी के मंत्री ने थप्पड़ खाने वाले इस छात्रसंघ अध्यक्ष को क्याें लगाया गले? जानें…

Nirmal Choudhary: राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को दो दिन पहले एक कार्यक्रम में अरविंद जाजड़ा द्वारा चांटा मार दिया गया था। वहीं, आज एक अन्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने निर्मल चौधरी को गले लगा लगाया है। दरअसल, वह एक छात्रसंघ अध्यक्ष है, उनको मंत्री द्वारा गले लगाना कई लोगों के गले नहीं उतर रहा है।

निकाले जा रहे सियासी मायने

कई लोग इस घटना को सियासत से जोड़कर देख रहे है। बता दें कि निर्मल चौधरी ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की थी तो कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने उनको समर्थन दिया था। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे कांग्रेस में जा सकते है। लेकिन अब एक केंद्रीय मंत्री का उनको गले लगाना कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ निर्मल का कहना है कि वह दलों की राजनीति से दूर छात्रहित में कार्य करना चाहते है। लेकिन राजनीति में रवायत रही है कि कोई भी नेता छात्र राजनीति से होते हुए ही मुख्यधारा की राजनीति में आता है।

सोशल मीडिया पर शेयर की मुलाकात की तस्वीरें

निर्मल चौधरी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि आज केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं लोकसभा सांसद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश डॉ संजीव बालियान से आत्मीय मुलाकात हुई। आपने अपने छात्र राजनीति से संसद तक के सफर में किए संघर्ष के अनुभव साझा कर अपार स्नेह और प्यार दिया। साथ ही गांव, देहात, देश एवं प्रदेश के राजनीतिक व युवा हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई।

क्यों चर्चा में हैं निर्मल चौधरी 

दो दिन पहले जयपुर के महारानी महाविद्यालय में छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सामने ही राजस्थान विवि के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविन्द जाजड़ा ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद से रोज निर्मल चौधरी चर्चा में बने हुए हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget